महासमुन्द

वनरक्षक के पदों पर शारीरिक नापजोख व दक्षता परीक्षा में रैपिड चिप और लेजर डिवाइस का उपयोग
31-May-2023 2:47 PM
वनरक्षक के पदों पर शारीरिक नापजोख व दक्षता परीक्षा में रैपिड चिप और लेजर डिवाइस का उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 31 मई। महासमुंद के रिजर्व पुलिस लाइन परसदा तुमगांव रोड महासमुंद में रायपुर सर्कल के वन रक्षक के 35 रिक्त पदों पर शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा 29 मई को शुरू हो गई है, जो 17 जून तक चलेगी। इस परीक्षा की खास बात ये है कि दौड़ और लम्बी कूद में रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन आरएफआईडी चिप और दूरी मापन लेजर डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है। इन आधुनिक यंत्रों से सही-सही डिजिटल डाटा प्राप्त होता है।

प्रतिभागी को दौड़ हेतु रैपिड चिप जैकेट प्रदाय की जाती है जिसे पहनकर प्रतिभागी दौड़ता है। इस जैकेट में लगी चिप से उसके द्वारा समय का मापन किया जाता है। इसमें पूरा डाटा भी उपलब्ध हो जाता है। इसी प्रकार लम्बी कूद में लेजर डिवाइस से प्रतिभागी द्वारा लम्बी कूद की दूरी मापी जाती हैए जो सटीक होती है। इन आधुनिक डिवाइस के कारण काम आसान और जानकारी भी सही उपलब्ध हो जाती है।

वन मंडलाधिकारी महासमुंद पंकज राजपूत ने बताया कि रायपुर सर्कल महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद में कुल 35 पदों के लिए 20 हजार 577 उम्मीदवारों का शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा हो रही है। प्रत्येक दिवस 1200 प्रतिभागियों की मापजोख एवं दक्षता परीक्षा चार पालियों में ली जा रही है। प्रत्येक पाली में 300 प्रतिभागी रहते हैं। परीक्षा के लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं। मापजोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु अधिकारी.कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनमंडलों में वन रक्षकों के 151 रिक्त पदों पर एक लाख 18 हजार 231 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं।

रायपुर सर्कल के महासमुंद और धमतरी वन विभाग में 8-8 वन रक्षक पदों के लिए क्रमश: 5920, 6736 उम्मीदवार, गरियाबंद के वविनि के 11 पदों के लिए 3802 और गरियाबंद वन विभाग के 8 पदों के लिए 4119 उम्मीदवार हैं।

इन सबकी शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा रिजर्व पुलिस लाइन परसदा में चल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news