महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 मई। पटवारी कार्यालय महासमुंद के सामने पिछले 16 दिनों से धरना दे रहे पटवारियों ने कल 42-43 डिग्री के तापमान के बीच काली कमीज-काला चश्मा पहनकर शासन के विरुद्ध धरना दिया। अपनी मांगों को लेकर अनेक बार शासन को पत्राचार कर चुके पटवारी समय-समय पर आंदोलन किया गया है। बावजूद उनकी और मानों का निराकरण कल 16वें दिन नहीं किया था।
मालूम हो कि पटवारियों के हड़ताल में जाने से समस्त राजस्व कार्य प्रभावित हैं। आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संघ के अध्यक्ष भीमकुमार से मिली जानकारी के अनुसार मांग संबंधी ध्यानकर्षण को लेकर जिले के 216 पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर दिसंबर 2020 में संघ द्वारा विभिन्न चरणों में आंदोलन भी किया गया था। जिस पर राजस्व मंत्री के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित किया गया। कुछ मांगें जैसे स्टेशनी भत्ता, नेट भत्ता आदि को वर्ष 2021 में स्वीकृत भी किया गया था। पर उसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया।
पटवारियों की हड़ताल से सीमांकन, नामांतरण, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, फसल एंट्री, बंटवारा,जमीन खरीदी बिक्री, फौती, डायवर्सन,फसल क्षति सर्वे कार्य, बी वन नकल खसरा कार्य प्रभावित हैं। धरने में नंदू राजपूत,चन्द्रशेखर चंद्राकर, राहिल गुप्ता सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।