बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 मई। सिटी कोतवाली पुलिस ने रेप के आरोपी को कर्नाटक से किया गिरफ्तार। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम गठित कर आरोपी को एक साल बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार नाबालिग के पिता ने बेमेतरा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी दीपक देवांगन (29) चंदनु थाना क्षेत्र निवासी ने नाबालिग जानते हुए बहला-फुसलाकर कहीं भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर जांच पड़ताल शुरू किए।
इसके एक साल बाद बैंगलुरू के कर्नाटक से आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद किया गया है। आरोपी सालों से दूसरे राज्य में होने के कारण पुलिस को चकमा दे रहा था, जिसे सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल के तकनीकी साधनों के माध्यम से पकड़ा गया है। सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर मामले में धारा 363-366-366-क -376, 376(2)(एन) भादविए 4ए 6 पॉक्सो एक्ट जोडक़र अपराध कबूल करने पर आरोपी को न्यायालय में पेस कर जेल दाखिल किया गया। पुलिस ने नाबालिग बालिका सहित आरोपी को कर्नाटक से दस्तयाब कर नाबालिग को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।