बेमेतरा

महिला समूह को लोन दिलाने के नाम पर की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
31-May-2023 3:33 PM
महिला समूह को लोन दिलाने के नाम पर की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 मई। 
सिटी कोतवाली पुलिस ने बैक मैनेजर की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
बताया गया कि इंडियन ओवरसीज बैंक बेमेतरा के बैंक प्रबंधक रज्जु पाटनवार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कराया है बैंक के तत्कालिक बैंक प्रबंधक आरोपी विनीत ने अपने सहयोगी आरोपी कमलेश सिन्हा, नागेश वर्मा, जोहान वर्मा और टीकाराम माथुर के साथ मिलकर अपराधिक षड्यंत्र कर बैंक से 14 करोड़ 56 लाख 9 हजार 693 रुपए का हेरा फेरी कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में धारा 420,409,120 अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी जोहन सिंह वर्मा (38) बेमेतरा द्वारा इंडियन ओवरसिज बैंक शाखा बेमेतरा से वर्ष 2020 में जाली तार बनाने के व्यवसाय के लिए मुद्रा लोन 09 लाख 50 हजार रूपए, लिया है, जो लोन के रकम को व्यवसाय में न उपयोग कर अन्य कार्य में दुरूपयोग किया हैं। 

वर्ष 2019 में केसीसी लोन 09 लाख 90 हजार रुपया टमाटर, भिंडी, तिल फसल के लिए लेकर उक्त फसल के स्थान पर धान, चना का खेती कर लोन रकम का दुरूपयोग किया हैं। इसी तरह वर्ष 2020 में जीविका महिला स्वसहायता समूह ग्राम केवाछी को सिलाई मशीन के लिए लोन दिलाने के नाम पर समूह के अध्यक्ष एवं सचिव को धोखा देकर 10 लाख रूपये लोन लेकर लोन के पुरे रकम को आहरण कर स्वयं उपयोग किया है। आरोपी उक्त घटना को आरोपी विनीत दास एवं कमलेश सिन्हा के साथ मिल कर घटित करना बताया। आरोपी दवारा धारा सादर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news