बेमेतरा

सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के शेष आंकड़ों को ऑनलाइन अपलोड करने निर्देश
31-May-2023 3:34 PM
सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के शेष आंकड़ों को ऑनलाइन अपलोड करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 31 मई।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों की समीक्षा की और जिला स्तर के अधिकारियों को समय सीमा के तहत लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। 

बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा।उन्होंने जनचौपाल में प्राप्त आवेदन के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और नियमानुसार समय-सीमा के भीतर उन आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किए कि जनचौपाल में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें एवं शिकायतों के निराकरण पश्चात शिकायतकर्ता को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में आगामी शिक्षा सत्र के संचालन के संबंध में जानकारी ली और विद्यार्थियों के लिए आवश्यक संसाधनों को स्कूल खुलने के पहले ही समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को स्कूल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्य पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय प्रारंभ होने में महज दो सप्ताह का समय ही शेष है, जिसे देखते हुए संबंधित अधिकारी स्कूलों के मरम्मत और निर्माण कार्य एजेंसियों से समन्वय कर शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिला चिकित्सालय परिसर में चिकित्सापयोगी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने, जनरेटर की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट मरम्मत एवं मरीजों के परिजन के लिए सुलभ शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सालय परिसर के सडक़ किनारे नाली निर्माण के लिए ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य को त्वरित रूप से पूर्ण करने को कहा।

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में जल जीवन अभियान के तहत जिले के अंदरूनी गांवों तक स्वच्छ जल की पूर्ति करें। 
जलापूर्ति अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करें। इस अभियान के तहत सभी अधिकारी जल संरक्षण, संवर्धन एवं प्रबंधन के तहत किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति एवं चिकित्सकीय शिविर के बारे में जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक सीएसी एवं पीएससी में आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन करें और शिविर में पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर हितग्राहियों को लाभ पहुंचाएं। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को जिले के सभी गोठानों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात जिलाधीश ने उद्यानिकी, कृषि, आदिवासी विकास विभाग, श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, मंडी, सहकारिता, जनसंपर्क विभाग, मत्स्य विभाग आदि से जिले में हो रहे कार्य की प्रगति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इसके अलावा बैठक में स्कूली बच्चों का स्थाई जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि का भुगतान समय पर करने एवं लंबित मुआवजा राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। 

जर्जर एवं नवीन सडक़ों के शीघ्र निर्माण के दिए निर्देश 

जिलाधीश ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारी को जिले के ग्राम पंचायतों की जर्जर सडक़ों का मरम्मत एवं नवीन सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को दिव्यांगों को निराश्रित निधि के तहत उनको लाभ देने की बात कही साथ ही पेंशनरों के भौतिक सत्यापन के प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले में पूर्ण हुए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों को पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए और कहा कि जिन जिन विकासखंडो के ग्राम पंचायतों के आंकड़े शेष है उन्हें तुरंत ही पोर्टल पर अपलोड कर शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news