रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मई। नाबालिग के साथ छेडख़ानी करने के मामले में चक्रधर नगर पुलिस ने पीडि़त परिजनों की रिपोर्ट पर अधेड़ व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल करा दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना चक्रधरनगर में नाबालिग से छेडख़ानी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा आवेदन देकर दर्ज कराया गया है। नाबालिग के परिजन बताये कि आरोपी रामेश्वर पाठक (57) बलिया उत्तर प्रदेश हाल निवासी थानाक्षेत्र चक्रधरनगर के घर इनकी बच्ची का आना जाना था। कुछ दिनों पहले आरोपी रामेश्वर पाठक के नाती-नातिन छुट्टियों में आये हैं।
7 मई के शाम करीब 6-7 बजे बच्ची उनके हमउम्र बच्चों के साथ खेलने गई थी जो डरी सहमी वापस घर आई, पूछे जाने पर बताई कि रामेश्वर पाठक ने गंदे तरीके से छेडख़ानी किया है। नाबालिग के परिजन लोक लाज के डर से रिपोर्ट नहीं करा रहे थे जिनके द्वारा मंगलवार को परिवार में सलाह मशवरा कर थाने में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन से अवगत कराते हुए मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी रामेश्वर पाठक के घर दबिश देकर हिरासत में लिया गया।
वरिठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर मामले की अग्रिम जांच कार्रवाई नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय द्वारा की जा रही है। आरोपी रामेश्वर पाठक पर थाना चक्रधरनगर में छेडख़ानी, पॉक्सो एक्ट की धारा 8 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया, जिसे एफटीसी कोर्ट में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। आरोपी के कृत्य पर न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी किये पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।