दुर्ग

हेमचंद विवि, दुर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाईन प्रवेश के लिए पोर्टल 1 जून से ओपन होगा
31-May-2023 3:48 PM
हेमचंद विवि, दुर्ग में स्नातक  प्रथम वर्ष में ऑनलाईन प्रवेश के लिए  पोर्टल 1 जून से ओपन होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 31 मई। हेमचंद यादव विवि दुर्ग में सत्र 2023-24 में स्नातक स्तर की विभिन्न संकायों की प्रथम वर्ष की कक्षाओं जैसे- बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीलिब, बीबीए, डीसीए आदि में प्रवेश हेतु विवि का ऑनलाईन पोर्टल 01 जून 2023 से ओपन होगा। यह जानकारी देते हुए विवि के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रारंभ में 01 जून से 15 जून तक प्रवेश पोर्टल प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ओपन रहेगा। 15 जून के पश्चात् सभी महाविद्यालय उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु मार्गदर्शी निर्देश के अनुसार प्रवेष प्रक्रिया संपादित करेंगे।

सत्र 2023-24 हेतु उच्च षिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रवेश के मार्गदर्शी निर्देश शीघ्र जारी किये जाने की संभावना है। उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशाानुसार शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु विवि के अंतर्गत आने वाले दो स्वशासी महाविद्यालय साइंस कॉलेज, दुर्ग तथा दिग्विजय कॉलेज, राजनांदगांव अपने स्वयं का प्रवेश पोर्टल निर्मित कर अपने महाविद्यालय में प्रवेश देंगे। हेमचंद यादव विवि, दुर्ग के माध्यम से इन दोनों स्वशासी महाविद्यालयों की प्रवेष प्रक्रिया संपादित नहीं की जायेगी।

इसी प्रकार विवि के अंतर्गत आने वाले मॉडल कॉलेज, धनोरा, दुर्ग तथा मॉडल कॉलेज, सोमनी राजनांदगांव में केवल अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। इन दोनों महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी विवि के प्रवेश पोर्टल में पृथक से प्रदर्शित अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय आइकॉन को क्लिक कर अपना ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते हैं।

अधिष्ठाता, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष प्रवेश पोर्टल पर प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक आवेदक को अपनी इच्छानुसार 05 महाविद्यालय को चुनने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

इन महाविद्यालयों में आवेदकों की प्रवेष प्रक्रिया मेरिट गुणानुक्रम के आधार पर पूर्ण की जायेगी। इसके पश्चात् प्रत्येक महाविद्यालय विभिन्न संकायों में प्रवेष हेतु प्रथम मेरिट सूची जारी करेगा। डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार प्रवेश के दौरान विद्यार्थी को मूल अंकसूची तथा उसकी फोटोकापी, स्थानांतरण प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, छत्तीसगढ़ मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा सीबीएसई तथा आईसीएसई के विद्यार्थियों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। अत: सभी विद्यार्थी अभी से उपरोक्त दस्तावेजों को एकत्रित कर लें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news