धमतरी

जिपं सीईओ ने गौठानवार की गोधन न्याय योजना की समीक्षा
31-May-2023 4:02 PM
जिपं सीईओ ने गौठानवार की गोधन न्याय योजना की समीक्षा

धमतरी, 31 मई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कृषि, उद्यानिकी, वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को समन्वित तरीके से कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तथा बिक्री की गहन समीक्षा करते हुए वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर श्रीमती यादव ने जिले में गोधन न्याय योजना के तहत की जा रही गोबर खरीदी के संबंध में जानकारी ली तथा लक्ष्य के अनुरूप गोबर की खरीदी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगरपालिक निगम विनय पोयाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 बैठक में सीईओ श्रीमती यादव ने सभी जनपद पंचायतों, नगर पंचायतों में अब तक की गई गोबर-खरीदी की गौठानवार समीक्षा करते हुए सभी सक्रिय गौठानों में गोबर खरीदी और कम्पोस्ट निर्माण के साथ-साथ विक्रय पर भी फोकस करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गौठान में गोबर खरीदी के साथ-साथ वर्मी खाद निर्माण में तेजी लायें, साथ ही गौठानों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध भी कराएं।

श्रीमती यादव ने बैठक के दौरान गौठानों में उपलब्ध संसाधनों की विकासखण्डवार समीक्षा की और कमियों को दूर करने और सभी गौठानों में औसतन लक्ष्य लेकर प्रतिदिन के मान से गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गोधन न्याय योजना को शासन की महती योजना बताते हुए इसका प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए, ताकि गोठानों में गोबर खरीदी से पशुपालकों व किसानों की आय में वृद्धि हों। बैठक में सीईओ ने गोबर खरीदी में पारदर्शिता लाने के भी निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news