रायपुर

सुबह आवेदन शाम तक मिल गया नया राशन कार्ड
31-May-2023 5:01 PM
सुबह आवेदन शाम तक मिल  गया नया राशन कार्ड

प्रमाणपत्र बनाकर घर पहुंच सेवा दे रहे हैं मितान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मई।
भाठागांव निवासी सागरिका घोष राशन कार्ड नहीं होने से खाद्य सुविधाओं से वंचित थी। इस वजह से वे परेशान थी। कल सुबह उन्होंने मितान को राशन कार्ड बनाने के लिए फोन किया। शाम को राशन कार्ड बनाकर उनके घर में पहुंचा दिया।  

राशन कार्ड मिलने से वे प्रसन्न हो गईं। उन्होंने मितान को बताया कि घर में वे तथा उनका बेटा ही रहते हैं। उनके पास किसी भी प्रकार का राशन कार्ड नहीं था। जिस वजह से उन्हें बाजार से महंगे दाम पर चावल खरीदना पड़ता था। अब एपीएल कार्ड बन जाने से वे भी राशन दुकान से चावल ले सकेंगी तथा अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगी। उन्होंने मितान को सुबह ही फोन किया था। मितान ने निगम के जोन क्रमांक 6 के माध्यम से राशन कार्ड बनवाकर शाम तक उनके घर पर पहुंचा दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षी मितान योजना के कारण आवश्यक प्रमाणपत्र बनवाने लोगों को अब भटकना नहीं पड़ रहा है। नगर निगम और तहसील कार्यालय से सम्बंधित आवेदन मिलते ही मितान प्रमाणपत्र बनाकर लोगों के घर पहुंचा कर दे रहे हैं। अगस्त महीने से अभी तक ढाई हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से दो हजार के प्रमाणपत्र बनाकर मितानों ने घर पहुंच सेवा दी। मितान योजना के तहत जन्म, मृत्यु, आय, जाति,निवास जैसे आवश्यक प्रमाणपत्र बनाए जाते हैं।

निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर मितान योजना के कार्यों की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि आवश्यक दस्तावेजों के लिए नागरिकों को नगर निगम और तहसील दफ्तर का चक्कर ना लगाना पड़े इस हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना की शुरुआत की थी। नागरिकों को आवश्यक दस्तावेज बनाकर  घर पहुंच सेवा देने का दायित्व है। उपरोक्त प्रकार के दस्तावेज प्राप्त करने के लिए आम नागरिक टोल फ्री नम्बर 14545 पर फोन कर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news