रायपुर

रायपुर, 31 मई। दो घटनाक्रम को लेकर राज्य सरकार, और प्रशासन जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रहे हैं। पहला फूड इंस्पेक्टर पर न्यूनतम जुर्माना, और दुसरा वन रक्षकों की भर्ती में दौड़ का विश्व रिकॉर्ड टूटना दोनों ही मुद्दों पर ट्वीटर में हुए ट्वीट और रिट्वीट यहां प्रस्तुत है।..
इससे अच्छा तो छोड़ देते
53 हजार रूपए जमा करने का आदेश सार्वजनिक होते ही ट्वीट की बाढ़ आ गई । पहले आलोक पुतुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि सरकार ने 53 हजार जमा करने कहा है। इस पर नितेश चाकिया ने लिखा- इससे अच्छा तो छोड़ देते। इसे फालो कर ओवर साइट नाम के एकाउंट होल्डर ने कहा कि ऐसे फूड इंस्पेक्टर को बर्खास्त कर और जिम्मेदारों को निलंबित कर प्रशासन में एक मैसेज देना होगा। उन्होंने सीएमओ, सीएम बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के भी टैग किया है। गौरव कुमार ने पोस्ट किया कि ये बहुत भारी जुर्माना लग गया है। कुछ शर्म बाकी है कि नहीं छत्तीसगढ़ सरकार में । सिर्फ खानापूर्ति चल रही है। भोपाल के पत्रकार अमन नम्र ने पूछा कि यह रकम एक साथ जमा करनी है या ईएमआई में 4-5 किश्तों में।
आलोक अग्रवाल ने लिखा- जुर्माने की रकम कैसे निकाली गई, इसका जवाब आरटीआई से निकलवाना चाहिए। हसमत अली ने लिखा एटलिस्ट पांच लाख तो लेते सीएम साहब । बाबा ने ट्वीट किया कि गजबे सिस्टम है ऐसे लोगों को नौकरी से हटाना थी,लेकिन यहां तो 53 हजार में मामला सेट हो गया। राहुल गुप्ता ने कहा ये अहसान कैसे चुकाएगी सीजी की जनता। मीतू गुप्ता ने लिखी - बिसलरी की एक लीटर की बोतल 20 रूपए की आती है। संतोष दहायत ने लिखा कि इतना ज्यादा जुर्माना लगाया है कि बेचारा रोड पर आ जाएगा । इन सभी ने सरकार, सीएम और अफसरों को टैग किया है।
वनरक्षक भर्ती, दो सौ मीटर की दौड़ 14.7 सेकेंड में पूरा...!
भाजपा किसान मोर्चा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने वन विभाग में हो रही वनरक्षक भर्ती परीक्षा में हुए घालमेल को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में पीएससी के बाद वन विभाग में की जा रही भर्ती कमीशनखोरी, और सेटिंग के तहत हो रही है। दौड़ की परीक्षा में विश्व रिकॉर्ड धारी उसेन बोल्ट का बिजिंग ओलंपिक 2008 में बनाया रिकॉर्ड टूट गया है।
दलाली की दूकान खोले अधिकारियों के अनुसार दो अभ्यार्थियों ने दो सौ मीटर की दौड़ 14.7 और 19.6 सेकेंड में पूरी कर दुनिया को चौका दिया है। ये दोनों ओलंपिक क्वालिफाइ कर रहे हैं। इस पर रीट्वीट करते हुए सुधा साहू ने लिखा कि यह अचम्भा किस परीक्षा सेंटर में हुआ। विद्युत नाम के युवक ने सीएम को टैग करते हुए कहा कि अब ये देखके फिर मत बोलना कि बीजेपी पॉलिटिक्स करती है तथ्य लाएं।
अगर है हिम्मत तो जांच कराओ, अभी पीएससी और सोनवानी का नार्कोटेस्ट हो जाए। रघुनाथ ने लिखा एक हुसैन बोर्ड कल रात को भी दौड़ी थी। उस पर क्या कहेंगे महाराज। जेजे ने लिखा भ्रष्टाचार का भी वल्र्ड रिकॉर्ड टूटा अब इसे मानवीय या लिपिकीय त्रुटि कहा जाए। लक्की निषाद ने कहा अब कका की प्रतिक्रिया है बीजेपी वाले माहौल बिगाडऩे की कोशिश न करें।