बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31 मई। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना व सर्व आदिवासी समाज द्वारा राजधानी रायपुर के बूढातालाब में बूढ़ादेव की विशाल मूर्ति निर्माण हेतु कांसा, पीतल, तांबा धातु का आम लोगों से दान लेकर संग्रहण के लिए आरंभ किये गये बूढ़ादेव रथ यात्रा के दूसरे चरण का समापन बलौदाबाजार जिले में हो गया।
बूढ़ादेव यात्रा का दूसरे चरण का समापन विगत 8 अप्रैल को रायपुर के बूढ़ातालाब के पास आउटडोर स्टेडियम में हो गया था ,परन्तु दूसरे चरण के यात्रा के दौरान भाटापारा के खोखली गांव में दुर्घटना में सेनानी सुनील यादव के निधन व अन्य 08 लोगों के घायल हो जाने के कारण यात्रा में भाटापारा व सिमगा ब्लाक के बहुत सारे गांव तक न पहुंच पाने के कारण छुटे हुये गांवों में 18 अप्रैल से 22 मई के बीच पुन यात्रा कर छुटे गांव में कांसादान के माध्यम से दान संकलन का काम पूरा किया गया।
8 अप्रैल को बलौदाबाजार जिले में दान में मिले 1500 किलो कांसा पीतल तांबा के बर्तन को रायपुर में कांसा-अरपन में सौपा गया था, बचे ग्रामों से प्राप्त 568 किलो 400 ग्राम के बर्तनों को रायपुर कार्यालय में सौंपा गया। इस प्रकार कांसादान में बलौदाबाजार भाटापारा जिले से कुल 2100 किलोग्राम के बर्तन कांसादान में लोगों से दान प्राप्त हुआ।
छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के प्रदेश सचिव चन्द्रकांत यदु ,जिला संयोजक सुरेन्द्र यदु व जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद वर्मा ने जिले के सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।