धमतरी
सहायक विज्ञान शिक्षक योगेश हुए सेवानिवृत
31-May-2023 6:44 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 मई। डोंगरडूला में पदस्थ सहायक विज्ञान शिक्षक योगेश साहू 42 वर्षों तक शासकीय सेवा में रहने के उपरांत 31 मई को सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नगरी में ही पढ़ाई की।
इसी शाला में शासकीय सेवा प्रारंभ कर लगातार 36 वर्ष तक पदस्थ रहे। सेवा काल के अंतिम 6 वर्ष उन्होंने शासकीय उच्चतर विद्यालय डोंगरडूला में ड्यूटी निभाई। सामाजिक व धार्मिक क्षेत्रों में हमेशा रचनात्मक
कार्यों में अग्रणी रहने वाले योगेश साहू के सेवानिवृत्ति होने पर उनके शुभचिंतकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।