महासमुन्द

लोगों की मांगों पर दिया आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 मई। शहर के गुड़रूपारा बजरंग चौक के पास सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। साथ ही यहां रंगमंच का जीर्णोद्धार के साथ ही सडक़ का डामरीकरण कराया जाएगा। मंगलवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान नागरिकों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कल मंगलवार को संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर गुड़रूपारा बजरंग चौक पहुंचकर नागरिकों से चर्चा की। चर्चा के दौरान नागरिकों ने बजरंग चौक के पास सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने तत्काल उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। महिलाओं ने वार्ड में खाली जगह पर सामुदायिक भवन निर्माण की ओर ध्यानाकर्षित कराया।
जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इसी तरह बजरंग चौक के पास स्थित रंगमंच और गुड़रूपारा तालाब के पास स्थित रंगमंच के जीर्णोद्धार की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने जल्द ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं बजरंग चौक के पास बरसाती पानी भरने की समस्या बताए जाने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने यहां डामरीकरण कराए जाने की बात कही।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरव जानी चंद्राकर, कमल प्रजापति, मनोज कन्नौजे, संतीश कन्नौजे, ओम कन्नौजे, शशिकांत बजाज, युवराज सोनी, ललित साहू, नारायण साहू, रिखीराम ध्रुव, शंभू सोनी, सूरज साहू, राकेश साहू, विनोद कन्नौजे, दयाशंकर कन्नौजे, विनय तारक, पुरुषोत्तम यादव, धनबति कन्नौजे, धरमीन कन्नौजे, कोमल तारक सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।