बस्तर
पटवारियों की मांगों को भाजपा ने बताया जायज
31-May-2023 7:01 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 31 मई। विगत 16 दिनों से अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर साप्ताहिक बाजार स्थल नगर में हड़ताल में बैठे पटवारी संघ के आंदोलन को समर्थन देने के लिये आज भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने हड़ताल स्थल जाकर पटवारियों की 08 सूत्रीय मांगो को जायज बताते हुए अपना समर्थन पत्र सौंपा और शासन से पटवारियों की मांगों को पूर्ण करने का आवहन किया।
आम जनमानस को राजस्व व तहसील संबंधी कार्यों का लाभ पुन: मिल सके। इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन, विधानसभा विस्तारक वीरेश मिश्रा,भाजपा जिला महामंत्री संजय नंदी, भाजपा नेता सोनू कोर्राम, संदीप झा,पंकज जैन, किशोर आर्य, गोपाल बघेल, सचिन जैन,दिलीप जैन सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।