दन्तेवाड़ा
कई जगहों से हटाए बेजाकब्जे
31-May-2023 8:45 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 मई। कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्यालय में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राजस्व विभाग एवं नगर पालिका के संयुक्त दल द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत कॉलोनी मांझीपदर में दो व्यक्तियों द्वारा तार बाड़ी बनाकर शासकीय भूमि का अतिक्रमण किया गया था।
इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए राजस्व अधिकारियों, तहसीलदार यशोदा केतारप एवं नायब तहसीलदार पंकज बघेल की उपस्थिति में अमले द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। इसी प्रकार की कार्रवाई सिंचाई कॉलोनी में भी की गई।