दन्तेवाड़ा

नए मतदाता जुड़वाएं नाम - कलेक्टर
31-May-2023 8:50 PM
नए मतदाता जुड़वाएं नाम - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 31 मई । भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

26 मई 2023 को राजनैतिक दलों का बैठक आयोजित कर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराया गया तथा राजनैतिक दलों से मतदान केन्द्र स्तर पर बी.एल.ए. नियुक्त कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने आग्रह किया गया। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार बी.एल.ओ. द्वारा 25 मई 2023 से 23 जून 2023 तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाएगा। मतदान केन्द्रों का 24 जून 2023 से 24 जुलाई 2023 तक किया जाएगा। जिसके अंतर्गत मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन एवं नये मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 को किया जाएगा एवं 02 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सूची में नाम जोडऩे, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने हेतु दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। इसके साथ  12 अगस्त (शनिवार) 13 अगस्त (रविवार) एवं 19 अगस्त (शनिवार) 20 अगस्त (रविवार) को मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा । प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 22 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त द्धह्लह्लश्चह्य://222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ/  एवं ङ्कशह्लद्गह्म् ॥द्गद्यश्च रुद्बठ्ठद्ग ड्डश्चश्च के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोडऩे, मतदाता सूची में विलोपन कराने, संशोधन एवं स्थानांतरण कराने हेतु आवेदन किया जा सकता है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत नंदनवार ने आम नागरिकों से 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं एवं नवविवाहिता वधुओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने अपील की है। साथ ही आम नागरिक पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान केन्द्र में जाकर यह  सुनिश्चित कर सकते है कि उनका नाम मतदाता सूची में सही दर्ज है अथवा नहीं। आम नागरिक स्वयं पहल करते हुये द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी एवं एक अद्यतन, स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची में निर्माण में अपना सहयोग दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news