कोण्डागांव

रुचि व सामथ्र्य के अनुसार ही विकल्प चुनें- नसीर अहमद
31-May-2023 8:51 PM
रुचि व सामथ्र्य के अनुसार ही विकल्प चुनें- नसीर अहमद

कॉलेज में ‘मार्गदर्शन’ कार्यशाला आयोजित

कोण्डागांव, 31 मई। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय करियर गाइडेंस कार्यक्रम ‘मार्गदर्शन’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य व्यापम द्वारा आयोजित होने वाली आगामी विभिन्न प्रतियोगी तथा प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी हेतु रणनीति बनाने का मार्गदर्शन देना था। कार्यक्रम में महाविद्यालय के भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष लोचन सिंह वर्मा ने सबसे पहले विद्यार्थियों को आगामी आने वाली परीक्षाओं के आवेदन करने की तिथियों, परीक्षा तिथियों तथा इन परीक्षाओं की न्यूनतम अर्हता के बारे में जानकारी दी। 

श्री वर्मा ने एक-एक करके शिक्षक, सहायक शिक्षक तथा व्याख्याता भर्ती परीक्षा, सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, उपनिरीक्षक परीक्षा, छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका परीक्षा एसएससी हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के बारे में बताया।

उन्होंने छात्रों को बताया कि इन भर्ती परीक्षाओं हेतु पाठ्यक्रम लगभग समान होता है, एक साथ सभी परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है। सिर्फ शिक्षक, सहायक शिक्षक तथा व्याख्याता भर्ती परीक्षा में बीएड/डीएलएड सीटेट तथा टेट की अनिवार्यता है जो कि छात्र-छात्राओं को स्कूल शिक्षा विभाग में रोजग़ार का अवसर प्रदान करती है। इनके पश्चात भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष समलेश पोटाई ने छात्र-छात्राओं को प्री बीएड तथा प्री डीएलएड परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद कर रहे थे।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्नातक के पश्चात विद्यार्थियों हेतु बहुत सारी राहें खुल जाती हैं। विद्यार्थियों को अपनी रुचि तथा अपनी सामथ्र्य के अनुसार ही आगे कोई विकल्प चुनना चाहिए, दूसरों की देखा देखी अथवा पालकों या रिश्तेदारों के दबाव में कोई कोर्स नहीं चुनना चाहिए।

जो छात्र छात्राएं एकेडमिक्स में, उच्च शिक्षा विभाग में, स्कूल शिक्षा विभाग में या शोध की तरफ रुझान रखते हैं केवल उन्हीं छात्र छात्राओं को स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश लेना चाहिए। अन्य को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी या स्कूल शिक्षा विभाग में रहने हेतु बीएड या डीएलएड कोर्स करना चाहिए ।

 नसीर अहमद ने बताया कि स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं को यूजीसी तथा सीएसआईआर द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में जेआरएफ उत्तीर्ण करने पर किसी भी संस्थान से शोध करने  के लिए 31000 प्रति माह फेलोशिप मिलती है।

 वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष आकाश वासनीकर ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित  किया।  कार्यक्रम में महाविद्यालयीन प्राध्यापकों के अतिरिक्त विभिन्न स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं एवं कुछ पालक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news