गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 जून। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 4 सूत्री मांगों को लेकर राजिम विधायक अमितेश शुक्ला को विश्राम गृह भवन राजिम में ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन के लोगों ने बताया कि लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही सहायक शिक्षक एवं समस्त एलबी संवर्ग की पूर्व सेवा की गणना कर वेतन विसंगति एवं समस्त लाभ शिक्षा विभाग संवर्ग स्वास्थ्य विभाग संवर्ग महिला बाल विकास वन विभाग पशु पालन सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति, प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 9 प्रतिशम महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत आदेश जारी किया जाए, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्त्री पदोन्नत वेतनमान स्वीकृत आदेश जारी किया जाए आदि मांग है।
इस दौरान यशवंत कुमार साहू विकास खण्ड फिंगेश्वर संयोजक, शिव कुमार सिन्हा अध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, रामनारायण मिश्रा संभागीय अध्यक्ष शिक्षक संघ, शोभाराम साहू, मुरारी लाल सोनी, नेतराम साहू संयुक्त शिक्षक संघ, नरेश कुमार साहू, कमलेश बघेल, भागचंद चतुर्वेदी आजाक जिला महामंत्री, अजय गिरी गोस्वामी, टीआर धनकर तहसील अध्यक्ष आदि मौजूद थे।