महासमुन्द

बागबाहरा, 1 जून। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कन्हारपुरी में बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने की। वहीं विशेष अतिथि की आसंदी परसरपंच श्रीमती काजल टोंडेकर, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र बंजारे, सरपंच प्रतिनिधि सोमनाथ टोंडेकर मोहन कुलदीप सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम देवी देवता की पूजा अर्चना से हुई तत्पश्चात संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव व उपस्थित अन्य अतिथि के कर कमलों से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने राज्य के भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में विगत 4 वर्षों में किए गए विकास के विषय में सारगर्भित उद्बोधन दिया तथा आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी का हाथ और मजबूत करने के लिए जनता जनार्दन से अनुरोध किया।
इस अवसर पर रामशरण दीवान कुमार सिंह दीवान गंगाबाई संतोष ढीढ़ी अश्वनी दीवान शीत बसंत ढीढ़ी ललिता दीवान नीलकंठ दीवान प्रमोद कुमार कुर्रे निजाम दीवान कलीराम दीवान जैतराम दीवान घसिया राम दीवान डेरहा राम यादव राधा राम दीवान लच्छू भारद्वाज युवा मित्र मंडली कन्हारपुरी दुर्गेश दीवान हितेश दीवान सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण तथा माताएं बहने उपस्थित रहे।