धमतरी

विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया
01-Jun-2023 6:48 PM
विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया

नगरी, 1 जून। बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नगरी के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर अनिल वाधवानी (अध्यक्ष सिक्ख एवं सिंधी समाज तथा संचालक राइस मिल व पेट्रोल पंप नगरी), मुकेश चौधरी (चिकित्सक) एवं राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ब्रह्माकुमारी मूलेश्वरी बहन, ब्रम्हाकुमारी चंद्रमुखी बहन एवं संस्था के भाई बहनों सहित नगर के गणमान्य नागरिक की गरिमामय उपस्थिति रही पारंपरिक तरीके से कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान पुष्पगुच्छ एवं ईश्वरीय सौगात के साथ की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम अनिल वाधवानी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि तंबाकू सेवन स्वयं व दूसरों के लिए हानि का कारण है इससे हमें बचना चाहिए इसके सेवन से हजारों जिंदगियां बर्बाद हो रही है, लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है।इसी तारतम्य में मुकेश चौधरी ने कहा कि तंबाकू सभी के जीवन के लिए जहर है तंबाकू सेवन उस व्यक्ति के लिए तो हानिकारक है ही साथ में रहने वाले परिवारजनों को भी भयानक बीमारियों का उपहार दे रहा है उन्होंने कहा तंबाकू में उपस्थित निकोटिन हमारे मस्तिष्क को ज्यादा प्रभावित करता है। मेडिटेशन से सकारात्मक दिशा प्राप्त होती है व्यसनों को छोडऩे की सर्वाधिक प्रभावी विधि परमात्मा से जुडऩा है नित परमात्मा याद से व्यसन खत्म होकर मन श्रेष्ठ विचारों से भर जाता है।

 

तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी मुलेश्वरी बहन ने व्यसन मुक्ति के लिए मेडिटेशन कराया।ब्रम्हाकुमारी चंद्रमुखी बहन ने व्यसन मुक्ति हेतु प्रतिज्ञा कराकर नारे लगवाए। उक्त कार्यक्रम का संचालन मन्नू भाई द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट