महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,1जून। तुमाडबरी स्थित ट्रिपल.आर रीसाइकल, रिड्यूस, रीयूज केंद्र में नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग की अपील पर बागबाहरा के एक बुजुर्ग हरिश कुमार पांडे ने पुराने कपड़े और जूते दान किए। इस दौरान पालिका के स्वच्छता से जुड़े सफाई मित्र, कर्मचारी मौजूद रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष ने शहरवासियों से इस कार्यक्रम में बढ़चढक़र भाग लेने की अपील की और अपने नजदीकी ट्रिपल.आर केंद्र में पुराना सामान दान करने के लिए कहा। इससे न सिर्फ शहर सुंदर होगा बल्कि इन चीजों को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। इन केंद्रों में नागरिक अपने घरों में उपयोग योग्य कपड़े, पुरानी किताबें और स्टेशनरी, खिलौने, फर्नीचर, जूते, बैग और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जैसे अतिरिक्त सामान जमा कर सकते हैं।
उनके अनुसार शहरवासियों को घर में अतिरिक्त सामान निपटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उक्त केंद्र उनकी सुविधा के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन केंद्रों में एकत्रित सामान को अपनी जरूरत के हिसाब से ले जा सकते हैं।