कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 जून। जिला प्रेस क्लब कवर्धा एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला कबीरधाम के तत्वावधान में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कबीरधाम नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव शाम पांच बजे पहुंचे जहां पत्रकारों ने आत्मीय स्वागत किया।
स्वागत के श्रंखला को देख पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने भाव विभोर हो गए और कहा प्रेस क्लब कवर्धा में आकर बहुत अच्छा लगा एवं पत्रकारों से मिलकर और बहुत अच्छा लगा। आज जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष अभिताभ नामदेव के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. मेहरुद्दीन मिर्जा के विशेष सहयोग एवं प्रयास से विजय धृतलहरे सचिव जिला प्रेस क्लब कवर्धा एवं महासचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम के संचालन में डी एन योगी यशवंत सिंह ठाकुर छत्रपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में शामिल होने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव एस डी ओ पी कौशल किशोर वासनिक विशेष रूप से उपस्थित होकर पत्रकारों से रुबरु हुए हैं, और कहा कि कानून का राज हों उनके मकसद है, और बिना राजनीतिक दबाव पर कार्य करने की उनकी पूर्व रिकार्ड रहा है। अभिषेक पल्लव अपने कार्य में किसी की बाधा उत्पन्न हो ये नहीं पसंद करते हैं और ना ही बाधा उत्पन्न होने लायक अवसर देना चाहते हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया हर इंसान खराब नहीं होता है और न कोई जात धर्म खराब होती है,और ना किसी एक अपराधी के घर परिवार या उनके जात धर्म खराब होता है, लोग भ्रांति ना पालें लोगों को समझना होगा। अपराध किसी भटके हुए ब्यक्ति अपराध करता है ना की उसके घर परिवार जात धर्म अपराध करता है। इसलिए लोगों की अपनी विचार अपराध और अपराधी के प्रति बदलाव कर समाज में सौहार्द वातावरण निर्मित करनी होगी।
उन्होंने यह भी कहा शराब जुआ सट्टा एक समाजिक बुराई है इसके लिए भी समाज को जागरूक होना चाहिए। पुलिस अपना काम करेगी पर जब तक समाज इस बुराई को खुद से दुर नहीं करेगी इस बुराई को दूर करना कठिन है रही बात इस बुराई को बढ़ावा देने वाले किसी इस पेशा से जुड़े लोगों को बचाने उनके पास सिफारिश आई तो ओ समझते है।
सिफारिश करने वाले खुद ही इस समाजिक बुराई का पोषक है।
इस अवसर पर पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर वेदनरायण तिवारी रामप्रसाद बघेल ईश्वर कुंभकार आदिल रशीद मुकेश माहिले बृजेश गुप्ता सुरेश गुप्ता रामवतार साहू अनवर खान संजू तिवारी पदमराज टंडन पदमसिंह ठाकुर सुर्या गुप्ता जलेश साहू रियाज अतारी फिरोज खान पार्षद चुनवा खान पूर्व पत्रकार एवं कांग्रेस नेता मुकुल माधव कश्यप कुमारी मधु यादव, कुमारी शर्मा, जीवन साहू के अलावा जिला के बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए हैं।