कोण्डागांव

संवेदनशील ग्राम कुएमारी में कलेक्टर-एसपी ने ग्रामीणों संग बैठ कर लगाई चौपाल
01-Jun-2023 8:52 PM
संवेदनशील ग्राम कुएमारी में कलेक्टर-एसपी  ने ग्रामीणों संग बैठ कर लगाई चौपाल

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 1 जून। गुरुवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने नवपदस्थ एसपी अक्षय कुमार येदुवेल्ली के साथ जिले के सुदूर संवेदनशील कुएमारी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन बटराली से कुएमारी तक की सडक़ का मुआयना करते हुए उपस्थित ग्रामीणों से निर्माण के संबंध में चर्चा की।

ज्ञात हो कि केशकाल विधानसभा के सबसे संवेदनशील क्षेत्र ग्राम कुँएमारी जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। कुँएमारी क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक खूबसूरत जलप्रपात है, लेकिन नक्सलियों के डर व जर्जर सडक़ के कारण लोग बहुत ही कम देखने पहुंचते थे ।

अब जिला प्रशासन की पहल पर राज्य सरकार के द्वारा सडक़ निर्माण की स्वीकृति दिया गया है और जिसके फलस्वरूप केशकाल से कुँएमारी 25 किलोमीटर तक सडक़ निर्माण कार्य जारी हैं ।

 इस दौरान 16 किलोमीटर डामरीकरण सडक़ पूर्ण हो चुका है वहीं 9 किलोमीटर का सीसी सडक़ कार्य प्रगति पर है और अब तक सीसी सडक़ 2 किलोमीटर तक पूर्ण हो चुका है । जिसे देखने के लिए गुरुवार को कोंडागांव जिला कलेक्टर दीपक सोनी व नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार कुँएमारी पहुँचे। यहाँ डामरीकरण सडक़ निर्माण कार्य, सीसी सडक़ निर्माण कार्य व स्कूल मरम्मत कार्यो को देखे व ग्रामीणों से भी चर्चा की।

 सडक़ निर्माण में नक्सली बने थे बाधा, जवानों के सहयोग से हुआ पूरा

केशकाल से कुँएमारी मार्ग बहुत ही जर्जर होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था । जिसके बाद जिला प्रशासन की पहल पर राज्य सरकार ने सडक़ निर्माण कार्य करने स्वीकृति दिया । जैसे ही कुँएमारी में सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ  हुआ तो कि नक्सलियों ने  17 गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस बल के सहयोग से लगातार निर्माण कार्य जारी रहा और आज पूर्णता के कगार पर हैं । कुँएमारी सडक़ बन जाने से 6 ग्राम पंचायतों के ग्राम व आश्रित ग्राम को मुख्यालय से जोड़ा जाएगा जिससे लोगों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल जाएगा व जलप्रपात देखने वालों की संख्या भी बढ़ जाएगी।

कलेक्टर ने कहा नक्सलियों के गढ़ में पहुंचा विकास

 ग्राम कुँएमारी के ग्रामीणों से कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जमीन पर बैठकर चर्चा की। कोंडागांव कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि कुँएमारी मार्ग बहुत ही जल्द पूरी किया जाएगा, साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साथ ही ग्राम कुँएमारी व आसपास के ग्रामीणों से कलेक्टर ने मुलाकात की।

इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा की र्ग, जहां पर ग्रामीणों ने पेयजल की व्यवस्था व पुलिया निर्माण सहित अन्य मांगें रखी। जिस पर मैंने कुँएमारी और माडगाँव में अलग-अलग 3 जगहों पर बोर खनन, पीडीएफ गोदाम, नर्सरी निर्माण का स्वीकृति, गोठा निर्माण सहित अन्य कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।

पहले नक्सलियों के डर के कारण ग्रामीण जिला प्रशासन व पुलिस से निर्माण कार्य करवाने के लिए डरते थे, लेकिन अब स्वयं ग्रामीण की गांव मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं जिससे लोगों में भय खत्म होते नजर आ रहा है ।

 इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री, तहसीलदार आशुतोष शर्मा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट