कोण्डागांव

कोण्डागांव, 1 जून। जिला कार्यालय सभा कक्ष में बुधवार को कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम की उपस्थिति में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में व्यक्तिगत वनाधिकार, सामुदायिक वनसंसाधन अधिकार, नगरीय निकाय अंतर्गत व्यक्तिगत वनाधिकार के साथ देवगुड़ी, मातागुड़ी, गोटुल एवं प्राचीन स्मारक प्रकरणों हेतु सामुदायिक पट्टो के निर्माण हेतु स्वीकृति पर चर्चा की गई।
इस बैठक में व्यक्तिगत वनाधिकार के 1077 प्रकरण प्रस्तुत किये गये थे। जिनमें से 987 प्रकरणों को समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी तथा 90 प्रकरणों को अपात्र किया गया, वहीं सामुदायिक वनसंसाधन अधिकार के 02 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गयी। नगरीय निकाय क्षेत्र में व्यक्तिगत वनाधिकार के 06 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके साथ व्यक्तिगत वनाधिकार के 646 प्रकरणों को पुनर्विचार हेतु प्रस्तुत किया गया था। जिसमें 424 को पात्र एवं 205 प्रकरणों को अपात्र किया गया।
समिति द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक क्षेत्रों को सामुदायिक वनाधिकार प्रदान करने की योजना तहत 333 प्रकरणों के तहत 168.77 हेक्टेयर रकबे का सामुदायिक वनाधिकार स्वीकृत किया गया।
जिसके तहत 155 मातागुड़ी, 134 देवगुड़ी, 38 गोटुल, 06 प्राचीन मृतक स्मारक हेतु सामुदायिक वनाधिकार के प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को बेहतर कार्यों हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी वनाधिकार प्राप्त हितग्राहियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का निर्माण आगामी खरीफ फसल वर्ष के प्रारंभ होने से पूर्व बनाये जाये ताकि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभ प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने वनाधिकार निर्माण हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों को अच्छी तरह विकासखण्ड स्तरीय समिति के माध्यम से जांच करने को कहा। इस दौरान कलेक्टर ने नवीन सामुदायिक वनसंसाधन पत्रों के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए निर्विवादित प्रकरणों को जल्द से जल्द स्वीकृत करने तथा देवगुड़ी एवं मातागुड़ी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होने वनाधिकार हितग्राहियों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार दिलाने के साथ आजीविका मूलक कार्यों से हितग्राहियों को जोडऩे के कार्य को प्राथमिकता देने के लिये कहा।
इस अवसर पर एसडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, सीमा ठाकुर, शंकरलाल सिन्हा, सहायक आयुक्त दिनेश कुमार नाग, परियोजना प्रशासक संकल्प साहु सहित सभी जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलों के तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।