कोण्डागांव

घरों में अनुपयोगी समानों का करें दान - नपं अध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 1 जून। नगर पंचायत केशकाल में ‘मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर कैम्पेन’ अंतर्गत आर.आर. आर. सेंटर का शुभारंभ किया गया।
केशकाल नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 पुराना नगर पंचायत में आरआरआर सेंटर का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, उपाध्यक्ष बिहारी शोरी पार्षद अनिल उसेंडी समेत नगर पंचायत के कर्मचारी व सभी स्वच्छता दीदीयों की उपस्थिति में किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने बताया कि मेरी लाईफ मेरा स्वच्छ शहर कैंपेन अंतर्गत आरआरआर सेंटर खोलने का मुख्य उद्धेश्य अनुपयोगी सामान का आदान प्रदान करना है अर्थात जो भी हमारे घरों में हमारे उपयोग से अधिक सामान है या थोड़ा बहुत खराब हो चुका सामान है। जिसका हम उपयोग नहीं करते हैं ऐसे सामानों को हम आरआरआर सेंटर में छोड़ देवे, जिससे किसी अन्य जरूरतमंद के लिए उपयोगी बनाने के लिए पहल कर रहे हंै।