कोण्डागांव

सडक़, पुल व स्कूलों खुलने से गांव का होगा सर्वांगीण विकास- संतराम
01-Jun-2023 8:56 PM
सडक़, पुल व स्कूलों खुलने से गांव का होगा सर्वांगीण विकास- संतराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 1 जून। छ.ग विधानसभा उपाध्यक्ष सह केशकाल विधायक संतराम नेताम ने आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार पुन: अपने विधानसभा क्षेत्र के तीनों विकासखंड केशकाल, फरसगांव व बड़ेराजपुर में अनेकों विकासकार्यों की सौगात दी है। विधायक के अथक प्रयास से क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे लगभग 6334.11 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल, सडक़, पुल समेत अनेक प्रकार के विकासकार्यों को प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।

 गुरुवार को विधायक संतराम नेताम ने पलना- मारीगांव- कुंदई भंवरडीही मार्ग में 659.50 लाख रुपए की लागत से सेतु निर्माण कार्य, सलना ठेंगपारा मार्ग में 463.56 लाख रुपए की लागत से सेतु निर्माण कार्य, धामनपुरी छिंदली मार्ग में लावाटोरी नाला में 459.34 लाख रुपए की लागत से सेतु निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया है।

अब सीधे शहरों से जुड़ेंगी गांव प्रत्येक सडक़

इस संबंध में विधायक नेताम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को सडक़ों का जाल बिछाकर उन्हें शहरों व मुख्य मार्गों से जोडऩे का प्रयास कर रहे हैं। हमारे क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांगों के मद्देनजर अब पुल पुलिया के निर्माण से दूरदराज एवं पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास की गति में तेजी आएगी।

 विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को नदी नाले में पुल पुलिया नहीं होने से बारिश के मौसम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब उन्हें यह समस्या नहीं होगी तथा ग्रामीणों को बाढ़ की समस्या से निजात मिलेगी तथा बारिश के मौसम में  भी ग्रामीणों एवं वाहनों आवाजाही हो सकेगी।

विधायक  ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु ब्लॉक मुख्यालय अथवा विधानसभा मुख्यालय जाना पड़ता था जिसमें उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

ऐसे में हमारी बालिकाओं की सुविधा को देखते हुए अनेक ग्रामों में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल खोले गए हैं। अब बालिकाएं अपने गांव में ही रहकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी।

 

इन विकासकार्यों को मिली है स्वीकृति

 

प्रशासकीय स्वीकृति में मुख्य रूप से फरसगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम मांझीआठगांव, कुम्हारबडग़ांव, पांडे आठगांव एवं कोहकामेटा में हाई स्कूल भवन की स्वीकृति मिली है, जिसमें प्रत्येक की लागत 75.23 लाख रुपए है। फरसगांव ब्लाक के हायर सेकेंडरी स्कूल शंकरपुर, हिरी, चिंगनार, भंडारसिवनी एवं बड़े राजपुर के कोसमी तथा केशकाल के बहीगांव में हायर सेकेंडरी भवन को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें प्रत्येक की लागत 121.16 लाख रुपए है। इसके अलावा बहुप्रतीक्षित पुल पुलिया को भी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें बांसकोट नाला पर पुल निर्माण 623.25 लाख रुपए, ग्राम कोंगरा पुल निर्माण 623.25 लाख रुपए,पलना - मारीगांव पुलिया निर्माण 436 लाख, धामनपुरी छिंदली मार्ग 563 लाख रुपए, तोसकापाल-आदनबेड़ा 617.70 लाख रुपए  सलना- ठेंगापारा के बीच पुल निर्माण 570.0 4, धनोरा देवगांव बारदा नाला पुल निर्माण 414.11 लाख रुपए, भाटपाल भोंगापाल बडगई 495.58 लाख रुपए है। चांदा गांव पुलिया के निर्माण के लिए 644 लाख रुपए, आवासीय विद्यालय केशकाल 210 लाख रुपए, छात्रावास केशकाल 110 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है। इस तरह कुल 6334.11 लाख रुपए लागत के विकासकार्यों को स्वीकृति मिल गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news