सरगुजा

लाखों के जेवर-नगदी पार होने की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 जून। कांग्रेस विधायक चिन्तामणि महाराज के दामाद के मकान में चोरी के बाद बुधवार की रात बौरीपारा रिंग रोड निवासी कांग्रेस नेता के मकान में चोरों ने धावा बोला है। इनके मकान से लाखों रुपए के जेवर व नगदी पार होने अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जब तक अरविन्द गुप्ता वापस नहीं आते हैं और समानों का मिलान नहीं कर पाते, तब तक कितने की चोरी हुई है यह कह पाना मश्किल है।
जानकारी के अनुसार अरविन्द गुप्ता कोतवाली थाना क्षेत्र के बौरीपारा रिंग रोड के निवासी हैं। वे कांग्रेस नेता के साथ-साथ ठेकेदारी का काम करते हैं। वे अक्सर सह परिवार रायपुर में ही निवास करते हैं। तीन दिन पूर्व अरविन्द गुप्ता पत्नी के इलाज के सिलसिले में रायपुर गए थे। घर की देखरेख की जिम्मेदारी नौकर दंपत्ति पर थी। नौकर दंपत्ति बुधवार की शाम को घर की साफ सफाई कर अपने घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह आकर देखे तो मकान का मुख्य गेट बंद था। पर कमरे के अंदर जाने का दरवाजे का कुंडी टूटा था। यह देख वे दंग रह गए और मामले की जानकारी पड़ोस में संचालित दुकान संचालक को दी।
दुकान संचालक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एएसपी विवेक शुक्ला, कोतवाली प्रभारी एसआई रूपेश नारंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। चोरों ने ग्राउंड फ्लोर से लेकर फस्र्ट फ्लोर पर बने सभी कमरों को खंगाला है।
पुलिस ने बताया कि मकान में नीचे से ऊपर कई लॉकर हैं, जो चोरों द्वारा तोड़ा गया है। मकान से लाखों रुपए का सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी पार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है मकान मालिक अरविन्द गुप्ता रायपुर से वापस नहीं लौटे हैं। इनके आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि क्या-क्या सामान चोरी हुई है।