सरगुजा

आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर/सीतापुर,1 जून। सरगुजा जिले के सीतापुर वनपरिक्षेत्र में तालाब बनने के नाम पर वन विभाग पर हजारों पेड़ काटने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, सीतापुर वन परिक्षेत्र के ललितपुर में वन विभाग द्वारा तालाब बनाया जा रहा था, इसकी सूचना न ग्राम पंचायत को दी गई न ही ग्रामीणों को थी। इधर वन विभाग के द्वारा जंगल के 1000 से अधिक पेड़ों को काटकर जमींदोज कर दिया गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर काम को बंद करवाने की कोशिश की गई, लेकिन वन विभाग के द्वारा कार्य बदस्तूर जारी है।
इधर, हजारों पेड़ काटने की शिकायत लेकर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम रवि राही ने कहा कि मौके पर तत्काल नायब तहसीलदार को भेजा जा रहा है और जिस तरह से पेड़ों की कटाई की गई है, यह पूरी तरीके से अवैध है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
गिनती कराकर करेंगे कार्रवाई-डीएफओ
सीतापुर वन परिक्षेत्र के ललितपुर में तालाब निर्माण में बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई को लेकर सरगुजा डीएफओ पंकज कमल से ‘छत्तीसगढ़’ ने बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है, कटे हुए पेड़ों की गिनती कराकर संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।