महासमुन्द

खलासी अस्पताल से फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 1 जून। राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर बीती रात भगत देवरी के समीप सराईपाली की ओर से रायपुर की ओर जा रही खड़ी एक ट्रक को पीछे से आ रही दो ट्रकों ने एक के बाद एक ठोकर मार दी। जिससे तीनों ट्रकें मौके पर जल कर खाक हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इसी ट्रक का खलासी को भी घायल अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था, वह प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से भाग गया।
महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 53 पर भगत देवरी के पास खड़ी एक ट्रक को सराईपाली की ओर से आ रही दो ट्रकों ने पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि पहले एक ट्रक में आग लगी और देखते ही देखते ठोकर मारने वाली ट्रकों में भी आग लग गई। तीनों ट्रकें देखते ही देखते जलकर खाक हो गई।
सांकरा पुलिस के अनुसार ट्रक मे पेन्ट होने के चलते ट्रक में आग लगी। इसके बाद दोनों ट्रकों तक आग फैल गई और देखते ही देखते तीनों ट्रकें जल कर खाक हो गई। ट्रक इतनी बुरी तरह जल चुकी है कि सांकरा पुलिस अब तक इन ट्रकों के नम्बर भी पता नहीं लगा पाई है।
पुलिस के अनुसार ट्रकों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि एक ट्रक में पेंट दूसरी में तार एवं तीसरी ट्रक में कोई पावडर भरा था। ट्रकों के जलने के बाद बचे अवशेष से यह पता चला है। सही जानकारी ट्रक संचालकों के आने के बाद ही पता चल पाएगा।
मार्ग खोला गया
बीती रात घटना के बाद से हाइवे की एक लेन बंद थी। सांकरा पुलिस ने आज सुबह जेसीबी की सहायता से जली ट्रकों को हटाकर किनारे कर मार्ग खोल दिया गया। बहरहाल सांकरा पुलिस घटना की जांच कर रही है।
एक ट्रक चालक जिंदा जला
घटना में एक ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौके पर ही मौत होने की खबर है। ट्रक चालक का नाम संदाम अंसारी बताया जा रहा है, जो कि झारखंड का निवासी है। इसी ट्रक का खलासी झारखंड निवासी गफूर अंसारी को भी घायल अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह अस्पताल से भाग गया। सांकरा पुलिस वाहन मालिकों की पतासाजी कर रही है।