बेमेतरा

व्यसन ऐसा मार्ग है जो धीमे जहर की तरह शरीर को करता है नष्ट-शशि दीदी
02-Jun-2023 2:20 PM
व्यसन ऐसा मार्ग है जो धीमे जहर की तरह शरीर को करता है नष्ट-शशि दीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जून। 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में तम्बाखू निषेध दिवस पर किये गए अनेकानेक कार्यक्रम इसी के अंतर्गत शहर में विश्व तम्बाखू निषेध दिवस पर नशे से दूर रहने एवं जनजागृति के लिए जनजागरण के लिए विशाल शोभायात्रा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला मुख्यालय में जनजागरण के लिए विशाल शोभायात्रा का अतिथियों ने झंडा दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली पुराना बस स्टैंड, गश्ती चौक, बाजार चौक, भद्रकाली मंदिर, शीतला मंदिर, सदर बाजार, नया बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, परशुराम चौक होते हुए प्रभु स्मृति भवन तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। नशा मुक्ति की इस यात्रा में 400 से अधिक नागरिक शामिल हुए।

मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद लोकसभा दुर्ग, विशिष्ट अतिथि सुरुचि सिंह, निर्मल कुमार सिंह ठाकु, बरखा केसु उपस्थित थे। अध्यक्षता ताराचंद माहेश्वरी समाजसेवी बेमेतरा ने की।

कार्यक्रम में सुरुचि सिंह ने कहा कि संस्थान द्वारा सर्व मानव सेवा कार्यों को लेकर अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं, यह बहुत सरहानीय है। ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने कहा कि व्यसन एक ऐसा मार्ग है जो धीमे जहर की तरह हमारे शरीर को नष्ट करता है। उन्होंने बताया कि हम अपनी युवा पीढ़ी को इस व्यसन रुपी दलदल से बचाये। इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने राजयोग ध्यान के बारे में बताया और कहा कि राजयोग के द्वारा आप सहज ही इस व्यसनो से छुटकारा पा सकते हैं।

मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के लिए भारत सरकार द्वारा संस्थान को चुना गया है। व्यसन मुक्त के लिए संस्थान व भारत सरकार के बीच एमओयू हुआ है यह समाज सुधार की अनूठी मिसाल है। जलशक्ति मंत्रालय के साथ जल जन अभियान किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत में सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई साथ ही राजयोग ध्यान का अभ्यास भी कराया गया। संचालन एवं आभार ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र प्रभारी बेमेतरा ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news