बेमेतरा

आग से 4 घर जले, 10 परिवारों का सब कुछ खाक स्कूल को बनाया अस्थाई ठिकाना
02-Jun-2023 2:25 PM
आग से 4 घर जले, 10 परिवारों का सब कुछ खाक स्कूल को बनाया अस्थाई ठिकाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जून।
नवागढ़ के निकट ग्राम मदनपुर में आग से कुछ घंटे में चार घर जलकर खाक हो गए। इसमें रहने वाले दस परिवार एक झटके में सडक़ में आ गए। आगजनी से जनहानि तो नहीं हुई पर घरेलू गैस सिलेंडर, बाइक, इमारती लकड़ी, प्लाई, बर्तन, कपड़े, दाना पानी, बिजली के उपकरण, किसानी एवं बैंक के रिकार्ड नगदी रुपए, साइकिल, सब कुछ खाक हो गया।

दिलीप, राजेंद्र, प्रदीप तीनों को बड़ा नुकसान हुआ है। बाइक, सिटेरिंग, सिलेंडर सहित सब कुछ स्वाहा हो गया। सिलेंडर फटने से रसोई के सभी सामग्री तिनके की तरह उड़ गए। आगजनी से जिन लोगों का सब कुछ स्वाहा हो गया उसमें अयोध्या, भुवाल, ईश्वर, अनूप, खेमचंद, नारायण एवं शिव प्रसाद शामिल है। तन पर गमछा लपेटे घर की दुर्गति देखकर उदास खेमचंद ने बताया की बारिश पूर्व व्यवस्था के साथ किसानी के लिए रखे चालीस हजार रुपए जल गए उसके पास एक रूमाल भी नहीं बचा है।

तत्काल राहत का प्रयास 
एसडीएम उमाशंकर बंधे ने बताया कि आगजनी की सूचना पर राजस्व अमला, जनपद पंचायत के सीइओ, पुलिस विभाग के कर्मचारी, शिक्षा अधिकारी सहित समूचा प्रशासनिक अमला मदनपुर गया था। राजस्व विभाग की ओर से प्रभावित परिवार को राशन, कपड़ा प्रदान किया गया है। भोजन की व्यवस्था स्कूल में की गई है। आपदा प्रबंधन के तहत क्षतिपूर्ति का प्रकरण तैयार किया जा रहा है। सरपंच सचिव एवं आम लोगों को हर संभव सहयोग के लिए कहा गया है। 

समय पर नहीं मिला फायर बिग्रेड 
नवागढ़ नगर पंचायत का फायर बिग्रेड वैध दस्तावेज के अभाव में गत छह महीने से नांदघाट थाना में है। आगजनी की घटना पर पूरा क्षेत्र बेमेतरा पर निर्भर है। यदि नवागढ़ नगर पंचायत का फायर बिग्रेड मौके पर रहता तो मदनपुर में हानि कम होती।

मदनपुर में प्रभावितों से मिलने के बाद भाजपा नेता देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि फायर बिग्रेड का नांदघाट थाना में होने के लिए नगर पंचायत के अधिकारी जिम्मेदार है। बिना वैध रिकार्ड वाहन का नतीजा यह कि आज गरीब भुगत रहे हैं। मदनपुर में प्रभावितों को तत्काल आर्थिक सहायता देते हुए बांस बल्ली प्रदान किया जाए।भीषण गर्मी से गरीबों को बचाने कूलर, पंखे मुहैया कराया जाए।
 


अन्य पोस्ट