गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 2 जून। ग्राम भोथीडीह में दिशा ग्राम संगठन के द्वारा ग्राम के अंतर्गत कार्यरत 22 समूह के 257 बहनों के उपस्थिति में आम सभा के आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक धनेन्द्र साहू उपस्थित हुए।
इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि समूह के बहनों के द्वारा संगठित होकर विभिन्न क्षेत्रों में जो व्यवसाय कर रहे है, और जो उनसे लाभ हो रहा है उसमें अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के मजबूती दे रहे है वह बहुत ही सराहनीय है।
सरकार के मंशा को आगे आप सब मिलकर आगे बढ़ा रहे है। भूपेश बघेल सरकार अपने 5 साल में हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में चंद्रहास साहू, भागवत साहू, बिशेलाल साहू, रामसेवक साहू, विमाल पटेल, गंगाराम बसहु नकछेड़ा मनबोध, सरस्वती साहू, सीमा टंडन, हेमिन माहेश्वरी, हीरा साहू, निर्मला साहू, डेमिन माहेश्वरी, निर्मला यदु सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।