बेमेतरा

बेमेतरा : 1 जनपद सदस्य, 5 सरपंच व 12 पंच के लिए होगा चुनाव
02-Jun-2023 2:32 PM
बेमेतरा : 1 जनपद सदस्य, 5 सरपंच  व 12 पंच के लिए होगा चुनाव

 त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 जून। 
नगरपालिका बेमेतरा के वार्ड क्रमांक-06 रिक्त पार्षद पद एवं त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन अंतर्गत जिले के 01 जनपद पंचायत सदस्य, 05 सरपंच एवं 12 पंच के उप निर्वाचन के लिए 02 जून से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पदुम सिंह एल्मा ने गुरुवार को राजनीतिक दलों की बैठक एवं पत्रवार्ता लेकर आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्षद, सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को ओएनएनओ में ऑनलाइन नामांकन भरने के बाद प्रिंट आउट लेकर हार्ड कॉपी रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जमा करना होगा। उन्होंने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, मतदाता सूची की जांच, जेण्डर रेसियो एवं ईपि रेसियो की जांच एवं लंबित फार्म का निराकरण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

बैठक में कलेक्टर ने बताया गया कि 09 जून को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख है। 10 जून को प्रात: 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच), 12 जून को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख तथा अपरान्ह 3 बजे के बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जायेगा। प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यथियों की सूची का प्रकाशन किया जायेगा। पंचायतों में मतदान 27 जून को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा तथा मतदान केंद्र में ही मतदान समाप्ति उपरांत मतगणना होगी। खण्ड मुख्यालय में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून को प्रात: 9 बजे से किया जायेगा। पार्षद पद के लिए मतदान 27 जून को प्रात: 8 बजे से 5 बजे तक तथा मतगणना 30 जून को प्रात: 9 बजे की जायेगी।

त्रिस्तरीय पंचायत में जनपद पंचायत बेमेतरा में 03 सरपंच एवं 03 पंच, जनपद पंचायत बेरला में 01 जनपद सदस्य, 02 सरपंच एवं 04 पंच तथा जनपद पंचायत साजा में 05 पंच के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया की जा रही है, जिसके लिए संबंधित तहसीलदार को रिटर्निंग आफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन मतपेटियों से गैर दलीय आधार पर होंगे। विगत निर्वाचन की भांति इस बार भी जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच पद के निर्वाचन में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन नाम निर्देशन के लिए ओएनएनओ की व्यवस्था की गई है। ओएनएनओ के माध्यम से अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन पत्र ऑनलाइन भर कर प्रिंट कॉपी निर्धारित तिथि एवं समय में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत कर सकता है। इस व्यवस्था से अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र में होने वाली तकनीकी त्रुटियों से बच सकेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news