गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जून। नगर में वार्ड क्र. 3 एवं 4 के बीच में नव निर्मित हमर महादेव मंदिर में शिवजी (नंदी, नागदेव, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, विरभद्र, कुबेर एवं रुद्रावतार श्री पंचमुखी हनुमान की मूर्तियों की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकला गया जिसमें शिवजी एवं शिव परिवार तथा रुद्रावतार श्री पंचमुखी हनुमान को सुशोभित रथो में बैठाकर वॉर्ड क्र. 4 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, इंदिरा मार्केट नेहरु घाट एवं वॉर्ड क्र. 3 में ऊपर पारा दम्मानी कालोनी व ओमशांति कालोनी तथा मैडम चौक से होते हुए पुन: मंदिर परिसर में आकर कलश यात्रा की समाप्ति हुई जिसमें हजारों की संख्या में नगरवासी शामिल हुए। सोमवार को प्रात: 4 बजे ब्रम्हमुहूर्त से मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिस्ठा एवं शिव पार्वती विवाह का कार्यक्रम संपन्न हुआ वहीं दोपहर से प्रसादी वितरण एवं भव्य भोज भंडारा का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में विशेष योगदान संतोष साहू ,जितेंद्र वर्मा ( बबलू ), सुरेंद्र सलूजा,कमल साहू,संतोष सोनी, विकास तिवारी,सुजीत तिवारी, साहिल वर्मा,ईस्वर यादव,योगेश यादव, मुकेश यादव,ओगु सिन्हा, भारत सिन्हा,राजू साहू,हितेश साहू, रॉकी यादव,बबलू यादव,मुकेश साहू, हनी सिन्हा,संजय सोनकर,राजू सेन, गंगा नगारची,कुलेश्वर यादव, किशन यादव, डिगेश्वर यादव, विकास कश्यप, युगल साहू, परमजीत सिंह, देव किराया, उमेश वर्मा सहित समस्त मोहल्ला वासी शामिल हुए।