गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जून। भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय के निर्देशानुसार पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, शासकीय कुलेश्वर महादेव महाविद्यालय, नवापारा, हायर सेकडंरी स्कूल टीला, करेली बड़ी के कार्यक्रम अधिकारी व स्वंय सेवक डॉ. आर.के.रजक मास्टर ट्रेनर दिल्ली प्रशिक्षित व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में रायपुर, धमतरी, गरियाबंद जिले के तर्री, दुलना, कुर्रा, डोंगीतराई, पिपरौद, हसदा, नवागॉव, परसदा, किरवई, राजिम, सेमरा, टीला, खट्टी, करेली बड़ी, चंदना, चमसूर, चिपरडीह जैसे 38 गॉवों में औपचारिक शिक्षा और नियमित रोजगार में न रहने वाले हजारों युवा वर्ग का सर्वे किया जा रहा है।
डॉ. रजक ने बताया कि भारत सरकार ने कुल 33 बिंदुओं पर जिनकी उम्र 15 से 29 वर्ष हो ऐसे युवाओं के सोच में समय के साथ क्या बदलाव आया है, किस प्रकार के रोजगार चाहते हैं, घर में आय का स्त्रोत, वैवाहिक स्थिति, बैंक लोन की स्थिति, उनकी शिक्षा, आगामी व्यवसाय, कार्य रूचि, परिवार के कार्य, भविष्य की कार्य योजना आदि के बारे में स्वयं सेवकों के द्वारा डोर-टू-डोर जानकारी लेकर प्रपत्रों में भरी जा रही है। प्रो. एस. आर. बड्डे, प्रवीणचंद साहू, दुर्गा सिन्हा, क्षेत्रीय कार्यक्रम अधिकारी सहित धनेन्द साहू, साक्षी, मोनिका, डॉली, विद्या, विनय गोस्वामी, आकाश निर्मलकर, सागर सोनी, नेहा, प्रह्लाद, देविका, काजोल, तारिणी, निथिलेश आदि 50 स्वयंसेवकों की संयुक्त सहभागिता रही।