महासमुन्द

बड़े साजापाली में जन चौपाल, 50 आवेदन निराकृत
02-Jun-2023 2:46 PM
 बड़े साजापाली में जन चौपाल, 50 आवेदन निराकृत

अधिकारी प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करें-विधायक नंद

 किसानों को फ ल पौधे व सब्जी बीज मिनीकिट वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 जून। महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के बड़े साजापाली में गुरुवार को जिला स्तरीय जन चौपाल लगी। जन चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरायपाली किस्मत लाल नंद शामिल हुए। कार्यक्रम में कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, एसडीएम सरायपाली हेमंत रमेश नंदनवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंच-सरपंच और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से राज्य शासन और विभागीय योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देते हुए उसकी लाभ उठाने की प्रक्रिया आदि के बारे में बताया। उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषकों को फल पौध वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को मिनी बीज किट प्रदाय किया। वही अंत्यवसायी विभाग द्वारा हितग्राही को सब्ज़ी के व्यवसाय हेतु 10 हज़ार ऋण राशि का चेक  सौंपा। अन्य विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं के तहत सामग्री वितरण की।

  मुख्य अतिथि विधायक किस्मत लाल नंद ने लोगों को सरकारी लाभकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाने और अपनी आर्थिक स्थित और बेहतर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गऱीब, किसान, मज़दूरों के लिए कई लाभकारी योजनाएं संचालित कर रही है। ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में और सुधार हो। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करें। संबंधित को भी आवेदन की जा रही कार्रवाई के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीण जन व महिलाओं से बातचीत की उनकी  समस्यायें सुनी। संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

  श्री नंद ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भेंट.मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के आग्रह पर क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं की थी। उनमें सरायपाली अपर कलेक्टर अधिकारी के बैठने घोषणा भी थी। अब राजस्व प्रकरणों के निराकरण में और तेज़ी आयेगी।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने चौपाल में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सुविधा और आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके गांव में आए है। आप सभी अपने आसपास और अपने गांव की समस्याओं को यहां बताएं ताकि उनका निराकरण किया जा सके।

  उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश दी कि सरकार आप लोगों के लिए हर विभाग में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका आप सभी भरपूर लाभ उठायें और अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। जनचौपाल शिविर में विभिन्न विभागों के मांग एवं शिकायत, समस्या संबंधित एक सौ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश आवेदन शिविर स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news