बलौदा बाजार
जिपं उपाध्यक्ष ने किया महामाया मंदिर का लोकार्पण
02-Jun-2023 3:14 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 जून। भाटापारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोढ़ी एस में नवनिर्मित महामाया मंदिर के लोकार्पण समारोह की मुख्यअतिथि रही जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्य नारायण सिंह ठाकुर द्वारा माता की विधि विधान पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा कर सत्यनारायण भगवान की कथा पूजा कर मंदिर का लोकार्पण किया।
इसमें मुख्य रूप से अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र वैष्णव, रघुनन्दन सेन, राधे नेताम,सरपंच गौरी सुरेंद्र वैष्णव, धनेश ध्रुव सचिव, नारायण वर्मा, अनिता वर्मा, संतोष पात्रे, जगमोहन पात्रे, पंचराम साहू, मनीषा ध्रुव, केशव निषाद, एवं समस्त ग्रामवासी समाजिक लोग उपस्थित रहे।