बलौदा बाजार

भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं, अब कलाकारों के दम पर चुनाव पर उतरेगी- सुशील शर्मा
02-Jun-2023 3:18 PM
भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं, अब कलाकारों के दम पर चुनाव  पर उतरेगी- सुशील शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 जून।
छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं बचा है इसलिए भारतीय जनता पार्टी अब नाचे गाने मनोरंजन करने वालों को पार्टी की सदस्यता दिला कर लोगों के बीच झुनझुना बजवाना चाहती है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के किए गए कार्य और नेतृत्व के आगे प्रदेश भाजपा नतमस्तक नजर आने लगी है हताशा और निराशा अब पार्टी के प्रभारी ओम माथुर के चेहरे पर भी नजर आने लगी है, कई महीनों से छत्तीसगढ़ की खाक छान रहे प्रदेश प्रभारी को कोई भी लायक चेहरा अभी तक नहीं मिल पाया तभी तो 15 साल भाजपा की चौखट में बैठे रहे कलाकारों को पुन: भाजपा प्रवेश कराकर माहौल बनाने का स्वांग रचा जा रहा है। 

2018 के विधानसभा चुनाव में भी कलाकार अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ घूम घूम के भारतीय जनता पार्टी का खूब प्रचार किया था, जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों में सिमट गई, इससे ही उनकी राजनीतिक लोकप्रियता को आका जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस पार्टी में प्रवेश से भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह बौखला गई है। इसलिए पूर्व से ही भाजपा का कार्य कर रहे कुछ चुनिंदा कलाकारों को पार्टी सदस्यता दिला कर वह उस गड्ढे को पाटना चाहती है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे और कार्य की प्रशंसा छत्तीसगढ़ की जनता स्वयं कर रही है उन्हें किसी कलाकार के मुख से अपनी प्रशंसा कराने की आवश्यकता नहीं है। कलाकार अनुज शर्मा को छत्तीसगढ़ की जनता मनोरंजन करने के परिणाम स्वरूप चाहती थी, अगर वह अब राजनीति में आकर चुनाव लडऩा चाहते हैं तो उन्हें जनता का कितना साथ मिलता है, यह उन्हें पता चल जाएगा। जनता के बीच लोकप्रिय होना और जनता के विकास कार्यों को जमीन पर उतर कर करना दोनों में बहुत फर्क होता है, मैं समझता हूं इस बात को अनुज शर्मा जल्दी समझ जाएंगे।
 


अन्य पोस्ट