गरियाबंद

17वें दिन भी जारी रहा पटवारियों का धरना-प्रदर्शन
02-Jun-2023 3:19 PM
17वें दिन भी जारी रहा पटवारियों का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 जून।
आठ सूत्रीय पूर्व मांगों को लेकर प्रंतीय राजस्व पटवारी संघ के आव्हान पर गरियाबंद जिला मुख्यालय सहित देवभोग, मैनपुर, छुरा एवं फिंगेश्वर ब्लाक मुख्यालय अनिशिचत कालीन धरना का आज 17वां दिन जारी रहा।

पटवारी संघ जिला संरक्षक मनोज खरे का कहना है कि राज्य सरकर द्वारा पूर्व 8 सूत्रीय मांग जिसमें लम्बित जिसमें वेतन विसंगति को दूर करते हुए वेतन में बढ़ोत्तरी, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन व भत्ते, स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार के हल्का भत्ता, पटवारी भर्ती योग्यता स्नातक किये जाने, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो एवं बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न हो जैसे माँगों को लेकर भारी गर्मी में धरना स्थल में डटे हुए हैं। 

इस धरना प्रदर्शन से राज्य सरकार को कडोरो का राजस्व हानि हो रहा है, किन्तु शासन द्वारा अबतक कोई पहल नहीं की जा रही हैं वही मांगे पूरी नहीं करती तो आगे जैसे प्रंतीय संघ निर्णय अनुसार आंदोलन को आगे भूख हड़ताल, आमरण अनशन जैसे उग्र आंदोलन तेज किया जाएगा प्रदेश नेतृत्व के आदेश। से सभी पटवारी संघ एक जुटता के साथ माँगों को लेकर हड़ताल जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news