महासमुन्द
द केरल स्टोरी फिल्म अलका ने कार्यकर्ताओं संग देखी
02-Jun-2023 7:09 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 2 जून। द केरला स्टोरी फिल्म बागबाहरा में भाजपा नेत्री अलका चंद्राकर के संयोजन में क्षेत्र के लगभग 500 बहनों व 250 युवा साथियों के साथ देखा गया।
अलका द्वारा क्षेत्र के युवा साथियों के लिए 3 शो आरक्षित किया गया था जिसका लाभ क्षेत्र के युवा साथियों ने फ्री में फिल्म देखकर उठाया।
द केरला स्टोरी फिल्म देखकर बहनों ने अलका का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर लड़कियों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।