बलौदा बाजार
अन्तरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस मनाया
02-Jun-2023 7:11 PM

बलौदाबाजार, 2 जून। समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पुरेनाखपरी, सकरी एवं मगरचबा में धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव विभिन्न ग्रामों से आए हुए 196 लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। नशामुक्ति हेतु सभी ग्रामवासियों द्वारा शपथ लेकर भव्य रैली भी निकाली गई जिसमें ग्राम पंचायत पुरेनाखपरी निवासी शिवनारायण साहू उम्र 73 वर्ष शपथ ग्रहण करने के पश्चात आज से तम्बांकु छोडऩे का संकल्प लिया।