बलौदा बाजार
नुक्कड़ नाटक से नशा मुक्ति अभियान
02-Jun-2023 7:12 PM

भाटापारा, 2 जून। तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाकर जागरूकता फैलाई गई। तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर भाटापारा के रेलवे स्टेशन में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान के तहत तहत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई, जिसमें नशा से जुड़े विभिन्न नामों को दानवों का विनाश देवी के द्वारा कराकर लोगों को नशा के भयानक परिणाम बताते हुए नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता फैलाई गई। इस कार्यक्रम में भाटापारा रेलवे स्टॉफ भी मौजूद है।