धमतरी

वन कर्मचारी संघ ने सिहावा विधायक को सौंपा ज्ञापन
02-Jun-2023 7:16 PM
वन कर्मचारी संघ ने सिहावा विधायक को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 2 जून। छ.ग. वन कर्मचारी संघ जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू के नेतृत्व में वन कर्मचारियों के लंबित मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराने एवं मांगों पर त्वरित निराकरण करने की मांग को लेकर आज विधायक निवास नगरी पहुंच कर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव को ज्ञापन सौंपा।

1. प्रमुख मांगों में 2750-3050 जिसमें लगभग 2700 कर्मचारियों से 3 लाख से 4.5 लाख तक वसूली विभाग द्वारा किये जाने के पश्चात पेंशन प्रकरण तैयार किये जा रहें है। विभाग द्वारा अप्रशिक्षित (2750) एवं प्रशिक्षित (3050 ) के वेतनमान के अंतर को समाप्त करते हुय वर्ष 2003 से 2008 में वेतनमान 3050 लागु करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय से आदेश पारीत हुआ था। जो आज पर्यन्त तक कर्मचारियों को प्राप्त हो रहा है। परन्तु वर्ष 2018 में विभाग के ही उच्चाधिकारी द्वारा इसे भर्ती नियम का हवाला देते हुए नियम विरुध्द बताया, जिससे वसुली की स्थिति निर्मित हुई हैं। अत: अप्रशिक्षित (2760 ) एवं प्रशिक्षित (3050) वेतनमान के अन्तर को समाप्त करते हुए आदेश पारित करने की कृपा करेंगें, ताकि वसूली पर रोक लग सकें। इससे शासन पर किसी प्रकार का वित्तीय भार नहीं आयेगा, चूंकि कर्मचारी आज भी प्रशिक्षित वेतनमान ही प्राप्त कर रहा हैं।

2. वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा 24 घंटे कार्य किये जाते है अत: वेतनमान संबंधी पुरानी मांग वेतनमान संशोधन बी एफ ओ - 2400 ग्रेड पे सी एफ ओ 2800 ग्रेड पे एवं एस सी एफ ओ 4200 ग्रेड पे प्रदाय करने हेतु आदेश - पारित करने की कृपा करेंगें।

3. हमारा वन मंडल विगत चार वर्षो से पुर्ण रूप से हाथी प्रभावित रहा हैं। कर्मचारी रात दिन हाथी प्रभावित क्षेत्रों में वन्य प्राणी हाथी से दुर्घटना की रोकथाम हेतु कार्य करते हैं, परन्तु सुविधा नगण्य हैं। विगत वर्षों से गरम जैकेट, रैनकोट, टार्च एवं वाहन सुविधा आदि की मांग करते आ रहें हैं, परन्तु आज तक अप्राप्त है।

4. योग्यताधारी वानिकी चौकीदारों को नियमानुसार वन रक्षक अथवा लिपिक के पद पर पदोन्नत करने का कष्ट करेंगे।

उक्त मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर छ.ग. वन कर्मचारी संघ के छबि नारायण साहू, अमित पटेल, ओंकार सिन्हा, रिजवान मेमन, मंशा राम साहू, दिनेश साहू, यशवंत साहू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news