सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,2 जून। आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग ,छत्तीसगढ़ द्वारा जारी शैक्षणिक व अकादमी कैलेंडर 2023 -24 के अनुसार राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में प्रवेश दिए जाने की तिथि घोषित कर दी गई है ।
शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश 16 जून 2023 से 31 जुलाई 2023 तक दिए जाएंगे। बीए ,बीएससी, बीकॉम, बीएससी (कंप्यूटर साइंस) ,बीसीए में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को ज्ञात होना चाहिए कि राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में शासन के आदेशानुसार नई शिक्षा नीति 2020(एन ई पी ) के तहत पाठ्यक्रम एवं अध्यापन कार्य गत वर्ष से ही लागू कर दिए गए हैं । अत: स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेते समय छात्र सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें वर्षभर कक्षाओं में अनिवार्य रूप से उपस्थिति के साथ-साथ प्रत्येक विषय में सतत मूल्यांकन, सेमिनार, असाइनमेंट भी नियमित रूप से देना होगा।
छात्रों को सेमेस्टर प्रणाली के तहत प्रति 6 माह में परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। स्वशासी प्रणाली के रूप में संचालित राज्य का एक महत्वपूर्ण महाविद्यालय होने के कारण शिक्षा में गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य की गई है, अन्यथा उन्हें सेमेस्टर परीक्षा में सम्मिलित होना असंभव होगा। प्रवेश आवेदन पत्र ऑनलाइन महाविद्यालय के पोर्टल (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आर जी पीजी सी ए पी यू आर डाट इन )222.ह्म्द्दश्चद्दष्ड्डश्चह्वह्म्.द्बठ्ठ दिनांक 2 जून से प्रारंभ हो रही है। प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के प्रवेश की प्रथम सूची 16 जून 2023 को जारी किया जाएगा। ऑनलाइन प्रवेश आवेदन की हार्ड कॉपी मेरिट सूची में आने पर छात्र महाविद्यालय प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, इसके पश्चात उनका प्रवेश सुनिश्चित होगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला कहा कि नवीन सत्र में छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शासन द्वारा सुनिश्चित निर्धारित सीट संख्या और आरक्षण नियमों के अनुसार मेरिट आधार पर ही किए जाएंगे ।