सरगुजा

पोस्टमैन नहीं पहुंचा पाया निर्धारित समय पर डाक, आवेदक हुए दुकान आवंटन प्रक्रिया से पृथक
02-Jun-2023 8:47 PM
पोस्टमैन नहीं पहुंचा पाया निर्धारित समय पर डाक, आवेदक हुए दुकान आवंटन प्रक्रिया से पृथक

आवेदकों ने सौंपा निगम आयुक्त को ज्ञापन,

प्रक्रिया में शामिल किए जाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 जून। पोस्टमैन द्वारा निर्धारित समय पर डाक नहीं पहुंचा पाने से दुकान आवंटन प्रक्रिया के तहत सीलबंद प्रस्ताव को कार्रवाई से पृथक किए जाने के बाद उक्त मैरिन ड्राईव स्थित दुकान क्र.2 व 4 के आबंटन प्रक्रिया में शामिल किये जाने की मांग मायापुर निवासी मनोज कुमार गुप्ता व प्रीति गुप्ता ने नगर निगम आयुक्त की है।

निगम आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में आवेदक मनोज एवं आवेदिका प्रीति ने कहा है कि निकाय के स्वामित्व वाली मैरिन ड्राईव स्थित दुकान क्र. 01 से 4 के आवंटन की प्रक्रिया आरंभ कर सील बन्द लिफाफा में प्रस्ताव आहुत किया गया था जो निगमायुक्त के निर्देश अनुसार 29 मई 2023 की दोपहर 2 बजे स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय को प्राप्त होना था। दुकान क्र. 02 के लिए स्वस्थ प्रतियोगी स्थिति में आवंटन प्राप्त करने हेतु सील बन्द प्रस्ताव आपके कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने हेतु मुख्य डाकघर अम्बिकापुर की शाखा में सील बन्द लिफाफा मय दुकान आवंटन प्रस्ताव 29 मई की सुबह 11.17 बजे प्रस्तुत कर दिया था। आवेदक मायापुर निवासी मनोज कुमार गुप्ता एवं आवेदिका प्रीति गुप्ता ने सौंपे ज्ञापन में कहा कि हमें मुख्य डाकघर के काउंटर नम्बर में उक्त डाक को पोस्ट करते समय बताया गया था कि शहर का डिस्पैच डाक दिन के 12 बजे बीट पोस्टमेन काउंटर से संग्रहित कर शहर के भीतर के डाक को 1 घण्टे के भीतर उसके पता स्थल पर निर्वाहित कर देगा।

आवेदक व आवेदिका का कहना है कि वह अपने डाक को अपने पते पर निर्वाचित किए जाने के लिए नियत समय के भीतर मुख्य डाकघर में प्रस्तुत कर सीलबंद प्रस्ताव को प्रतियोगी स्थिति में शामिल किए जाने और खोले जाने के लिए 29 मई की शाम 4 बजे निर्धारित समय पर पहुंचे, परंतु उक्त नियत तिथि को उक्त दुकानों के आवंटन का प्रस्ताव लिफाफा नहीं खोला गया बल्कि कार्यालयीन कार्यवाही पूर्ण कर अगले कार्य दिवस 30 मई को सीलबंद प्रस्ताव खोले जाने की जानकारी दी गई। आवेदक और  आवेदिका 30 मई को जब अपने प्रस्तुत प्रस्ताव के संदर्भ में जानकारी लेने पहुंचे तो मालूम चला कि उनके सीलबंद प्रस्ताव को कार्यवाही से पृथक कर दिया गया है।

कारण पूछे जाने पर पता चला कि पोस्टमैन के द्वारा उनके डाक को नियत समय 2 बजे के पश्चात कार्यालय में निर्वाहित किया गया है।

आवेदक व  आवेदिका का कहना है कि पूर्ण सजगता के साथ उनके द्वारा 29 मई को 11.17 बजे पोस्ट ऑफिस में डाक बुक कर दिया गया था जो नियत अवधि के भीतर कार्यालय में जमा हो जाना था, किंतु किसी अज्ञात कारण से पोस्टमैन निर्धारित समय पर डाक नहीं पहुंचा पाया।

 हालांकि उनका डाक पहुंचने के पश्चात ही उक्त आवंटन की कार्रवाई अर्थात डाक खोला गया। निगमायुक्त से आवेदक मनोज कुमार गुप्ता व आवेदिका प्रीति गुप्ता ने दुकान क्रमांक 2 वह दुकान नंबर 4 के लिए प्रस्तुत प्रस्ताव को कार्रवाई में शामिल कर प्रतियोगी स्थिति में उन्हें शामिल किए जाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news