बस्तर

मेकाज में नई सिक्योरिटी कंपनी की दस्तक, नौकरी लगाने के नाम पर लूट रहे पैसे- आरोप
02-Jun-2023 9:05 PM
मेकाज में नई सिक्योरिटी कंपनी की दस्तक, नौकरी लगाने के नाम पर लूट रहे पैसे- आरोप

 ड्रेस कोड के नाम पर लिए जा रहे है 5 हजार रुपए- आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 2 जून। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में विगत 3 दिनों से सुरक्षाकर्मियों की भर्ती का सिलसिला जारी है, जहां पहले की कंपनी का टेंडर खत्म होने के बाद नई कंपनी ने यहां पर नई भर्ती करने के साथ ही बस्तर के आदिवासियों से ड्रेस कोड के नाम पर हजारों रुपए की डिमांड की जा रही है।

ज्ञात हो कि 12 वर्ष पहले मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में सीडीओ  कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारियों की भर्ती किया गया था, जहां करीब 187 से अधिक महिला पुरुष की भर्ती किया था, जिन्हें हर माह 8686 रुपए का भुगतान किया जाता था, साथ ही पीएफ के नाम पर 1200 रुपए काटा जाता था, 1 जून 2023 से इंदौर की कंपनी बालाजी को इसका टेंडर दिया गया, पुराने सभी कर्मचारियों को लेने के साथ ही नई भर्ती भी किया जा रहा है, लेकिन इस मामले में एक बात तो सामने आई है की इस कंपनी के मैनेजर उमाशंकर के द्वारा जिन कर्मचारियों की भर्ती कर रहे है उनसे अब सीधा 5 हजार की डिमांड की गई है, जो ड्रेस कोड के साथ ही टोपी व जूता के नाम पर जोड़ा जा रहा है, अगर जूता नहीं लेना है तो उसके बदले आपको 4 हजार रुपए देने पड़ेंगे, वहीं कईयों बेरोजगारों ने इस बात का आरोप भी लगाया है कि नौकरी लगाने के नाम पर पैसों की डिमांड भी की जा रही है।

पुरानी कंपनी ने नहीं दिया 2 माह का वेतन

सीडीओ कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि नए टेंडर के चलते पुराने कंपनी के द्वारा 187 कर्मचारियों को 2 माह का वेतन भी नहीं दिया है, सर्वर नहीं होने का बहाना करते हुए दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है।

वेतन से काटा जाएगा ड्रेस का पैसा

कुछ सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि ड्रेस कोड के नाम पर को 5 हजार की डिमांड की जा रही है, उसे वेतन से काटे जाने की बात कही गई है, लेकिन अब नई कंपनी के द्वारा कर्मचारियों को 9660 रुपए वेतन देने की बात तो कही है, अगर इन कर्मचारियों के वेतन से 5 हजार रुपए काट लिया जाएगा तो परिवार को कैसे पाला जाएगा।

बंद कमरे में चल रही है सेटिंग

सुरक्षाकर्मी बनने के लिए आए कुछ बेरोजगारों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बालाजी के मैनेजर द्वारा हॉल में बने कमरे में एक साथ कई लोगों को अंदर बैठाकर सीधा नौकरी के नाम पर पैसों का लेनदेन करने की बात सामने आई है, जिसके बारे में अगर कोई भी बाहर बता रहा है तो उसे निकाल देने की धमकी भी दिया जा रहा है।

मैनेजर बाहर खड़े होकर लोगों पर कर रहा है निगरानी

आरोप लगाते हुए कुछ युवकों ने बताया कि इस कंपनी का मैनेजर अस्पताल के पोर्च पर खड़ा होकर बस्तर के सीधे साधे युवक-युवतियों को नौकरी लगाने के नाम पर 10 हजार की डिमांड भी कर रहा है, अब यह बात कितनी सही है, इस बारे में हर कोई भी कतरा रहा है।

नहीं दूंगा जानकारी, जाओ डीन से पूछो

 बालाजी सिक्योरिटी के मैनेजर उमाशंकर मिश्रा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, नई भर्ती कितनों की हो रही है, क्यों किया जा रहा है, इसके बारे में कुछ भी नहीं बताऊंगा, जिसको पूछना है जाओ डीन से पूछो, कितना पैसा ले रहे है, ये हम क्यों बताए।

हम नहीं कर रहे हंै भर्ती

मेकाज के डीन यू एस पैकरा ने कहा कि हमने अपनी ओर से एल 1 फॉर्म को कंपनी को भेज दिया था, जिसमें सुरक्षाकर्मी से लेकर सफाई कर्मी की भर्ती करनी है, भर्ती प्रक्रिया हमारी नहीं है, अगर सुरक्षाकर्मियों से 5 हजार लिया जा रहा है तो गलत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news