बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 3 जून। चंदनू थाना में दर्ज एक मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी राजेश पांडे निवासी मुंगवाय हाल मुकाम कोरबा की लिखित शिकायत पर थाना चंदनू में धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि कायम किया गया था जो प्रकरण के आरोपी घटना से फरार था । जिन्हें पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक बेनेतरा के निर्देश पर फरार आरोपी अजय चौबे पिता झुमुक चौबे निवासी मुंगवाय, फूलसिंग यादव पिता परदेशी यादव साकिन भदराली, संतोष ध्रुव पिता खेदूराम ध्रुव घोघराली, धन्नू साहू पिता टीकाराम साहू घोघराली थाना चंदनू को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया जिन्हें रिमांड पर जेल भेजा गया है। फरार आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी सुरेश कश्यप सहायक उपनिरीक्षक राजेश ठाकुर, आरक्षक गजानंद पटल आरक्षक घनश्याम साहू थाना चंदनू शामिल थे।