रायपुर
श्री जगन्नाथजी की स्नान यात्रा कल, रथयात्रा 20 को
03-Jun-2023 3:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 जून। गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष पुरन्दर मिश्रा ने बताया कि 4 जून को प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे तक भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभू जी की स्नान यात्रा जगन्नाथ संस्कृति के अनुरूप सम्पन्न की जायेगी।
देवी शीतला के सामने होने वाले सुना कूअ नाम के कूप से 108 कलशों के अभिमंत्रित जल से शास्त्रोक्त विधि के अनुसार श्री विग्रहों का स्नान होगा। तदुपरांत स्नानवेदी पर विराजमान श्री विग्रहों को हाथीवेश या गजानन वेश से अलंकृत किया जाता है। स्नान पूर्णिमा से आषाढ अमावस्या तक श्री विग्रह अणसर (अस्वस्थ या क्वारेंटाईन) में रहते है।
19 जून को जगन्नाथ जी का नेत्र उत्सव तथा उसके पश्चात 20 जून को रथ यात्रा अत्यंत ही धूम धाम से मनाया जायेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे