रायपुर
शराब दुकान में विवाद, पुलिस ने दर्जनभर लोगों को पकड़ा
03-Jun-2023 3:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 जून। शहर के गंज इलाके की शराब दुकान पर रात कर्मचारियों और खरीदारों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट का कारण फिलहाल अग्यात है, लेकिन शहर की दुकानों में ब्रांडेड शराब न मिलने और अधिक कीमत वसूली को लेकर आए दिन विवाद, झुमाझटकी,मारपीट हो रही है। आज भी ऐसी ही घटना होने की जानकारी मिली है। सेल्स ऐजेंट और सुपरवाइजर पर छिलटाई करवाने का आरोप है। पुलिस भट्टीकर्मियो समेत कई लोगो को हिरासत में लिया है। गंज पुलिस पड़ताल कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे