रायपुर
बकायादारों से 81 हजार की वसूली
03-Jun-2023 3:50 PM

रायपुर, 3 जून। नगर निगम के जोन राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों को भेजकर नगर रायपुर निगम क्षेत्र में पीएम आवास / बीएसयूपी योजना के आवासीय परिसरों में निवासरत बकायेदार हितग्राहियों से बकाया वसूली का अभियान शिविर लगाकर किया जा रहा है।
इसके तहत आज जोन 5 राजस्व विभाग की टीम ने जोन 5 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना आवासीय परिसर शिविर में 15 बकायेदारों ने 30 हजार रू. अदा किया। वहीं जोन 7 कोटा स्थित बीएसयूपी आवासीय परिसर के 18 हितग्राहियों से शिविर में 51000 रू. बकाया वसूला गया।